दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कूड़े की समस्या को लेकर एमसीडी के कमिश्नर को लिखा पत्र

 


नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। देश की राजधानी दिल्ली में कूड़ा एक बहुत बड़ी समस्या है। इस समस्या को लेकर दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेराय ने एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिखा है।

डॉ. ओबेराय ने एमसीडी के कमिश्नर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में कूड़े की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही । घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की बात क्या झूठ थी। कूड़ा न ले जाने के कारण से लोगों के घरों के बाहर कूड़े का ढ़ेर लग गया है , जो की डेंगू जैसी बीमारी का कारण है। दिल्ली के लॉडो सराय, पटेल नगर, तिलक नगर और जनकपुरी जैसें बहुत से ऐसे इलाके है जहां पर ये समस्या काफी बढ़ती जा रही है।

शैली ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ियों और अनाधिकृत बस्तियों, वाणिज्यिक, संस्थागत और अन्य गैर आवासीय परिसरों सहित सभी घरों से पृथक ठोस अपशिष्ट को डोर-टू-डोर एकत्र करने की व्यवस्था करें। मेयर ने पूछा “क्या आप इस तथ्य से अवगत हैं कि एमसीडी के तहत कचरा संग्रहण एजेंसियों ने दिल्ली के कई इलाकों में नगर निगम के कचरे का दैनिक घर-घर संग्रह करना बंद कर दिया है? यदि हां, तो इस समस्या की सीमा क्या है? कचरा संग्रहण एजेंसियों के प्रदर्शन में कमी के पीछे क्या कारण हैं? इस मामले का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के लिए क्या उपाय किए जाने की आवश्यकता है, जो दिल्ली भर के लाखों निवासियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए बड़ा खतरा है?”

उल्लेखनीय है कि डॉ. ओबेराय पहले भी एमसीडी को पत्र लिख चुकी है, जिसमें उन्होंने आयुक्त से कूड़े के निपटारे पर बात की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी