दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने मुखर्जी नगर वार्ड में डेंगू एवं मलेरिया जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

 


नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को नागरिकों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के प्रति जागरूक करने के लिए डेंगू एवं मलेरिया जागरूकता अभियान की शुरुआत मुखर्जी नगर वार्ड में किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राजा इकबाल सिंह ने मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए सावधानीपूर्वक उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर एंटी डेंगू व मलेरिया ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

महापौर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को इन रोगों की रोकथाम के उपायों की जानकारी देना और स्वच्छ, मच्छर मुक्त वातावरण बनाए रखने के महत्व को उजागर करना है।

उन्होंने आरडब्ल्यूए सदस्यों से अपील की कि वे मच्छर नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से सहयोग करें।

इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.आर. वर्मा, जोनल उपायुक्त अंशुल सिरोही, मुखर्जी नगर के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी