दिल्ली में पांचवीं तक के स्कूलों में अगले पांच दिन तक छुट्टी

 




नई दिल्ली, 7 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने राजधानी में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर पांचवीं तक के स्कूली छात्रों की सर्दियों की छुट्टियां अगले पांच दिन के लिए बढ़ा दी हैं। यानी इस सप्ताह भी पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स पोस्ट में बताया कि मौजूदा ठंड के कारण दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि कल एक आदेश में दिल्ली के शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों को बुधवार तक बढ़ाए जाने की घोषणा की थी। हालांकि कुछ घंटों में ही आदेश को वापस ले लिया गया और कहा गया कि अब इस संबंध में आगे आदेश जारी किया जाएगा।

दिल्ली में शीतलहर जारी है। कड़ाके की ठंड अगले कुछ दिन और जारी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में बारिश भी हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन