दो बच्चों के साथ दोस्त संग फरार हुई महिला, पुलिस ने हरिद्वार से ढूंढ निकाला
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने दो बच्चों के साथ एक महिला को हरिद्वार से ढूंढ निकाला। पुलिस ने समझा-बुझाकर महिला को परिजनों को सौंप दिया है।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 4 अक्टूबर को दिल्ली कैंट थाना पुलिस को एक महिला के दो बच्चों के साथ लापता होने की सूचना मिली थी। अरविंद गांव दिल्ली कैंट इलाके में रहने वाले उसके परिजनों ने बताया कि महिला अपने दो नाबलिग बच्चों को लेकर बिना किसी को बताए घर से चली गई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
इंस्पेक्टर श्योराम यादव, एसआई आकाशदीप की टीम ने लापता महिला के बारे में खोजबीन की तो पता चला कि 25 वर्षीय महिला बिना किसी को बताए अपने दोस्त के साथ दिल्ली से हरिद्वार चली गई थी। वह अपने दोस्त रोहित राजपूत के साथ घर से निकली थी। पुलिस ने उनके मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाए तो पता चला कि मोबाइल की लोकेशन हरिद्वार के शिवगढ़ में है। पुलिस टीम को शिवगढ़ गई और महिला को ढूंढ निकाला। पुलिस ने महिला को काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी