अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल के बाहर किया रोष प्रदर्शन
नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में मंगलवार को दोपहर बड़ी संख्या में भाजपा निगम पार्षदाें, वरिष्ठ पदाधिकारियाें एवं कार्यकर्ताआें ने तिहाड़ जेल के बाहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि कल हाई कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को कानूनी रूप से वैध बताये जाने के बाद अरविंद केजरीवाल को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है। इसलिए अब दिल्ली की जनता भी मांग कर रही है कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट भी इससे पहले उन्हें इशारा दे चुका है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि करोड़ों रुपये के कमीशन खाने के आरोपित अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार हैं और इसी आधार पर हाई कोर्ट ने उनकी याचिका रद्द की है। केजरीवाल को अपने शीश महल का माेह है जो उन्हें इस्तीफा देने से रोक रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ ऐसी ही स्थिति केजरीवाल के मंत्रियों की है क्योंकि दिल्ली के मंत्री बंगला लेंगे, गाड़ी लेंगे, भत्ता लेंगे, लेकिन अगर कोई घटना घटित हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे।
सचदेवा ने कहा कि 20 मिनट की बारिश पूरी दिल्ली को जलमग्न कर देती है और भयंकर जाम का लोगों को सामना करना पड़ता है, लेकिन दिल्ली के मंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं और बाकी जो मंत्री एवं विधायक बाहर हैं, वह सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाला आशा किरण आश्रय गृह में 14 बच्चों की एक ही सप्ताह में मृत्यु हो जाती है, लेकिन उनकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। पिछले ढाई सालों में कुल 71 कैबिनेट मीटिंग करवाई गई हैं जिनमें से सिर्फ 15 असल फिजीकल कैबिनेट मीटिंग हुई हैं और बाकी 56 मीटिंग में सिर्फ एक तुगलकी टेलिफोनिक फरमान जारी कर दी गयीं और बिना चर्चा के बाद में मंत्री एवं अधिकारियों के हस्ताक्षर ले लिए गये।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चाहें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर किसी को बैठा लें, लेकिन वह दिल्ली की सरकार को चलने दें क्योंकि वर्तमान स्थिति में जनता को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पिछले मार्च से लेकर अभी तक एक भी कैबिनेट मीटिंग नहीं हुई है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल के अंदर हैं, प्रशासन ठप है।
धरना प्रदर्शन में दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, उपनेता जयभगवान यादव, प्रदेश पदाधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, गजेंद्र यादव, विनय रावत, योगिता सिंह, प्रवीण शंकर कपूर, राजकुमार भाटिया, अशोक गोयल, वीरेन्द्र बब्बर, योगेश आत्रे, सत्यनारायण गौतम, रोहताश विधूड़ी, चंद्रपाल बख्शी, श्याम शर्मा, मनोज शौकीन, अदित्य झा, विक्रम मित्तल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज