दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच जनवरी से

 


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र (चतुर्थ सत्र) 5 जनवरी से शुरू होगा। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया।

शीतकालीन सत्र 5 जनवरी को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

इससे पहले दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज विधानसभा परिसर में संवाददाता सम्मेलन में भी इसकी जानकारी दी थी। 5 जनवरी को दिल्ली की उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना दिल्ली विधानसभा को संबोधित करेंगे। इस सत्र में भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की पांच रिपोर्ट्स को टेबल किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव