हत्या के प्रयास, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की सदर्न रेंज ने हत्या के प्रयास, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में दो साल से फरार चल रहे वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित वारदात के बाद देश छोड़कर कतर चला गया था, जहां वह ड्राइवरी का काम कर रहा था। भारत लौटने पर पुलिस ने उसे हापुड़ (उप्र) से दबोच लिया।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बुधवार को बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने के बाद टीम ने करीब 15 दिन तक फील्ड सर्विलांस और स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र विकसित किया। इसी दौरान आरोपित की मौजूदगी की पुष्टि हापुड़ में हुई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान जाकिर नगर निवासी इरफान (35) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि एक किरायेदार लंबे समय से किराया नहीं दे रहा था और मकान खाली करने से इनकार कर रहा था। 29 फरवरी 2024 को जब किराया मांगा गया तो आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता और उसके पति के साथ मारपीट की। इस दौरान महिला के साथ छेड़छाड़ भी की गई। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था। जांच में सामने आया है कि आरोपित पढ़ाई छोड़ चुका है और दिल्ली व हापुड़ में ड्राइवर का काम करता था। वारदात के बाद वह भारत छोड़कर कतर चला गया, जहां उसने ड्राइवरी की। हाल ही में भारत लौटने पर पुलिस की नजर उस पर पड़ी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी