क्राइम ब्रांच की टीम का ड्रग रैकेट को लेकर बड़ा खुलासा, छह आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच की टीम ने ड्रग तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें ड्रग की फैक्ट्री चलाने वाला मास्टरमाइंड डॉक्टर भी शामिल है। इन लोगों के पास से अब तक लगभग 4 करोड़ 20 लाख कीमत के ड्रग्स के अल्प्राजोलम पाउडर, 1.17 करोड़ से ज्यादा के कैश बरामद किया गया है। क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के हिसार में छापा मारकर ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भी पता किया है, जो मास्टरमाइंड डॉ. नवीन अग्रवाल चलाता था। इसे इंडियन अचीवर अवार्ड के रूप में सम्मान भी मिल चुका है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र मीणा, सहायक सब इंस्पेक्टर नरेश, हेड कांस्टेबल दीपक इत्यादि की टीम ने इस सिंडिकेट का खुलासा किया है। इस मामले में पहले राजेंद्र प्रसाद मिश्रा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ड्रग रैकेट के चैन के बारे में पता शुरू किया।
जांच में पता चला कि वह कूरियर के रूप में काम करता था। उसने बताया कि राम आशीष मौर्य से वह ड्रग्स का यह पाउडर लेकर आता था और इसे करावल नगर के आनंद कुमार उर्फ सोनू तक पहुंचाता था। पुलिस टीम ने उसके बाद राम आशीष मौर्य और अरविंद कुमार के बारे में पता लगाना शुरू किया। उनके घर पर छापा मार करके एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा का अमाउंट बरामद किया। उसके बाद आनंद और दीपक को पुलिस ने दबोचा।
दीपक से पूछताछ के बाद पता चला कि हरियाणा के हिसार में एक यूनिट चल रही है। जहां पर यह गोरख धंधा चलता है। पुलिस टीम ने फिर हिसार की फैक्ट्री के मालिक डॉ. नवीन अग्रवाल को गिरफ्तार किया। एफएसएल टीम की मदद से छानबीन करके वहां से सबूत इकट्ठा किए गए। इस मामले में फिर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी के अनुसार इस मामले में एक स्कूटी भी पुलिस टीम ने बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी