कांस्टेबल को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत
नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। बाहरी जिले के नांगलोई थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल को काफी दूर तक घसीटा गया। घटना में उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात बैरिकेड लगाकर चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर शराब तस्कर ने कॉन्स्टेबल को कार से टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने उन्हें करीब 10 मीटर तक घसीटा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांस्टेबल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। वह दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल कार्यरत थे। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी