मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उत्तम नगर में अटल गार्डन विकास कार्यों की रखी नींव
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पार्क परिवारों, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए एक सुंदर और सुलभ स्थान बनेगा, जहां सभी लोग गुणवत्तापूर्ण समय बिता सकेंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अटल गार्डन परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस विचार से प्रेरित है, जिसमें विकास प्रकृति और संस्कृति के साथ संतुलन बनाकर किया जाता है। उन्होंने बताया कि नजफगढ़ नाले के पास स्थित उपेक्षित भूमि को एक आकर्षक और आधुनिक पार्क में बदला जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि अटल गार्डन में तालाब, छठ घाट, 12 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और आकर्षक फाउंटेन लगाए जाएंगे। इसके साथ ही हरियाली, लैंडस्केपिंग, खुले प्लाजा, वॉकिंग पाथवे, एम्फीथिएटर, बच्चों के लिए प्लेग्राउंड और फूड कोर्ट की सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। पार्क में पब्लिक स्टेज, शौचालय और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी।
वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि उत्तम नगर के लोगों की लंबे समय से एक अच्छे पार्क की मांग थी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है और विकास कार्य शुरू हो चुका है, जो अगले चार महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्थान जल्द ही उत्तम नगर का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल बनेगा। साथ ही क्षेत्र में पानी और सीवर से जुड़े कई अन्य विकास कार्य भी चल रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय तक उत्तम नगर में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बची हुई जमीन पर अतिक्रमण होता रहा और यदि पिछली सरकार चाहती तो यहां बेहतर सुविधाएं विकसित की जा सकती थीं, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
कार्यक्रम में सांसद कमलजीत सहरावत, विधायक पवन शर्मा, संदीप सहरावत, श्याम शर्मा और जिलाध्यक्ष राज शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी