मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना

 




नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज प्रधानमंत्री की 'मन की बात' के 129वें एपिसोड को स्थानीय नागरिकों के साथ शाहदरा के श्री श्याम बैंक्वेट हॉल में सुना। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संस्करण में वर्ष 2025 में देश की ऐतिहासिक उपलब्धियों, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और 'वंदे मातरम्' के 150वें वर्ष के गौरवशाली प्रसंगों को साझा कर हम सभी में नवीन ऊर्जा, आत्मविश्वास और राष्ट्रभाव का संचार किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 की इन प्रेरणादायी सिद्धियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर देश अब पूर्ण प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ नूतन वर्ष 2026 में प्रवेश हेतु तत्पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मन की बात' कार्यक्रम निरंतर सकारात्मक संवाद और राष्ट्रनिर्माण की भावना को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम बन चुका है।

सिरसा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह वर्ष 2025 का अंतिम मन की बात कार्यक्रम था, जिसमें प्रधानमंत्री ने आने वाले वर्ष 2026 के लक्ष्यों, आकांक्षाओं और भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर अपने प्रेरणादायी विचार साझा किए। उन्होंने आज का कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं को समर्पित रहा। प्रधानमंत्री ने आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ की जानकारी देते हुए युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप, फिटनेस और उद्यमशीलता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जुड़े रहते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार, राष्ट्रनिर्माण के प्रति उनका सकारात्मक दृष्टिकोण और जन-जन से सीधा संवाद हम सभी को नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रेरणा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सेवा, समर्पण और संकल्प के भाव के साथ ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने हेतु हम सभी पूर्ण निष्ठा से प्रतिबद्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव