मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण

 


नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को किरोड़ीमल कॉलेज में स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति माना। उनके विचारों से प्रेरित आज का युवा अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव के साथ वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। उनका ओजस्वी दर्शन आज भी युवा शक्ति का मार्गदर्शन करता है और आत्मविश्वास तथा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की युवा चेतना नए आत्मविश्वास के साथ वैश्विक पटल पर अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा और इन ऊर्जावान युवाओं के संकल्प से हम सशक्त, समृद्ध तथा समर्थ विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करेंगे।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव