मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नजफगढ़-नांगलोई सड़क का किया उद्घाटन, कहा- विकास कार्यों को मिलेगी नई गति

 


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब वर्मा ने नांगलोई-नजफगढ़ सड़क पर सुदृढ़ीकरण और नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विकास को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग के पूरा होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उपराज्यपाल के द्वारा दिल्ली ग्रामोदय योजना की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र की सड़कों पर महत्वपूर्ण कार्य आरंभ हुआ। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए बड़े बजट की आवश्यकता थी, जिसे सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी। इस परियोजना से पश्चिमी दिल्ली के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। कई वर्षों से यह क्षेत्र ट्रैफिक जाम, ड्रेन ओवरफ्लो और बारिश में सड़कों पर पानी भरने की समस्या से जूझ रहा था।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद कमलजीत सहरावत और उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया की सराहना करते हुए कहा कि उनके निरंतर समर्थन और जनहित के प्रति चिंता के कारण ही यह बड़ी परियोजना साकार हो सकी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से विकास कार्यों को गति मिलती है।

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस सड़क का निर्माण लंबे समय से लंबित था। जो सड़कें कई सालों से टूटी थी दिल्ली सरकार ने कई सड़कों का काम लिया और टेंडर करके आज काम शुरू हो रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि सांसद के रूप में अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में वह इस सड़क का निर्माण नहीं करवा सके, क्योंकि यह दिल्ली सरकार के अधीन थी और पूर्व प्रशासन के दौरान इस पर काम नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि ये सड़कें ऐसी हैं जहां से लाखों गाड़ियां निकलती हैं और धूल उड़ती है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि जल्द ही सड़कों की मरम्मत करके नया बनाया जाएगा। हर सड़क पर 5 साल की गारंटी रखी है। अगर 5 साल में सड़क दोबारा से टूटती है तो ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी।

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मिलकर नजफगढ़-नांगलोई रोड की नींव रखी है।

इस अवसर पर दाेनाें सांसद के अलावा दिल्ली में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. पंकज सिंह, विधायक नीलम कृष्ण पहलवान, गजेंद्र द्राल, जिला अध्यक्ष राज शर्मा, पार्षद रेखा रानी सहित आरडब्ल्यूए के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी