स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ कर्मियाें को पुलिस पदक से किया सम्मानित

 


नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ के निम्नलिखित बल सदस्यों को राष्ट्रपति के पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया है।

वीरता पदक पाने वाले :

-शंकर प्रसाद पटेल, तृतीय आ.वा., भिलाई (मरणोपरांत)

-प्रमोद पात्रा, सउनि/का., एएसजी बैंगलोर

-सुरेंद्र कुमार बलियान, प्रधान आरक्षक /जीडी, एएसजी लखनऊ

-आर नितिन, प्रधान आरक्षक/जीडी, एनएनपी मैसुर

-अंकित चौहान, आरक्षक/जीडी, बीएसपी भिलाई

-पुनीत कुमार, आरक्षक/जीडी, गेल विजयपुर

-राजेश कुमार, आरक्षक/जीडी, एनएफएल विजयपुर

-आमिर सोरेन, आरक्षक/जीडी, केएसटीपीपी कोरबा

-राम नरेश गुर्जर, आरक्षक/जीडी, बीईएससीएल भिलाई

-वड़ेद विट्ठल शंतप्पा, आरक्षक/जीडी, एनटीपीसी शोलापुर

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वाले :

-जयती घोष, उप महानिरीक्षक, एएसजी कोलकाता

-युनस अहमद, सउनि/का., एएसजी लखनऊ

सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक पाने वाले :

-सुधीर कुमार, वरिष्ठ कमांडेंट, एपीएस मुख्यालय, नई दिल्ली

-अखिलेश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कमांडेंट, बल मुख्यालय, नई दिल्ली

-एल कैमीनलन हॉकिप, वरिष्ठ कमांडेंट, ऑयल दुलियाजान

-नागेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ कमांडेंट, चौथी आ.वा. (डीएम) मुंडली

-जय प्रकाश, उप कमांडेंट, छठी आ.वा. देवली

-प्रदीप कुमार मिश्रा, उप कमांडेंट, वीएमएच, कोलकाता

-जसवंत सिंह, सहायक कमांडेंट, आरटीसी देवली

-अनंत कुमार सिन्हा, सहायक कमांडेंट, एएसजी मुंबई

-अरूण कुमार, सहायक कमांडेंट, आरसीएफएल, मुंबई

-चंचल सिंह, सहायक कमांडेंट, आरएपीएस एचडब्लुपी, रावतभाटा

-गोर्धन राम बाजिया, सहायक कमांडेंट, बीएनपीएम, मैसुर

-एम के वेनुगोपालन, निरीक्षक/का., एएसजी त्रिवेन्द्रम

-दिनेश प्रताप सिंह, सउनि/का., आरआरसीएटी, इन्दौर

-बाबुल चन्द्र डेका, सउनि/का., बीजीटीपीपी, बोंगाइगांव

-राकेश चंद, सउनि/का., एएसजी अमृतसर

-ए क्रिस्टोफर, सउनि/का., युआरएससी, बैंगलोर

-हेम सिंह सेन, सउनि/का., सीजीबीएस, नई दिल्ली

-शंकर दयाल यादव, सउनि/का., टीटीपीपी, टांडा

-हीरामन कदम, सउनि/का., एएसजी पुणे

-राजाराम यादव, सउनि/का., एनआरएससी, बालानगर

-जी वेंकटेशन, प्रधान आरक्षक/टीएम, युआरएससी, बैंगलोर

-अशिम कुमार जेना, प्रधान आरक्षक/टीएम, केआरटीसी मुंडली

-शंभु नाथ दास, प्रधान आरक्षक/टीएम, डीएसपी, दुर्गापुर

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक पाने वाले :

-ऋषि राज, सउनि/अग्नि, आरएपीएस एचडब्लुपी, रावतभाटा

-हरी हर दास, सउनि/अग्नि, पीपीए, पारादीप

सराहनीय सेवाओं के लिए अग्निशमन सेवा पदक पाने वाले :

-मनोज चौहान, सहायक कमांडेंट/अग्नि, बीएसल बोकारो

-लोकेश चंद, सहायक कमांडेंट/अग्नि, एनएफएल, पानीपत

-निखिल कुमार सामंता, निरीक्षक/अग्नि, इस्को बर्नपुर

-सुरेन्द्र पाल शर्मा, उनि/अग्नि, भेल, हरिद्वार

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज