बच्चे समाज का प्रतिबिंब, उन्हें अच्छे संस्कार देना हमारा कर्तव्य : महापौर

 


नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने शुक्रवार को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) के सहयोग से शिक्षित भारत, विकसित भारत पहल के अंतर्गत सिविल लाइंस क्षेत्र के निगम विद्यालयों को 1580 डुअल डेस्क, 763 कुर्सी एवं मेज तथा 1036 पंखे एवं 1897 एलईडी लाइट प्रदान की। इस अवसर पर आईआरएफसी के सीएमडी मनोज कुमार दुबे और निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा भी उपस्थित रहे।

दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि विद्यालयों के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए हमने आईआरएफसी से सहयोग मांगा है। ताकि विद्यालय को सारी सुविधाए प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारा प्रतिबिंब है और हमें उनके सामने अनुकरणीय आचरण करना चाहिए।

महापौर ने कहा कि समाज की ताकत सरकारी स्कूलों से पैदा होती है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल का छात्र घर एवं समाज दोनों जगह संघर्ष करता है उसमें जीवन में कुछ बड़ा करने की चाहत होती है। यही संघर्ष उसे लड़ने की ताकत देता है और यही ताकत उसे बड़ा बनाने में मदद करती है। महापौर ने कहा कि हमें अपने बच्चों को सुविधा के साथ संस्कार भी देना आवश्यक है।

निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि विद्या का दान महादान है और दिल्ली नगर निगम प्राथमिक शिक्षा प्रदान करने का नेक कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोई संस्था और समाज किसी कार्य से जुड़ जाते हैं तो वह कार्य अपने आप आगे बढ़ता जाता है। वर्मा ने कहा कि निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा देश निर्माण की रीढ़ है और हमारा भविष्य उतना ही उज्जवल होगा जितनी हमारी रीढ़ मजबूत हाेगी।

आईआरएफसी के सीएमडी और सीईओ मनोज कुमार दुबे ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों के लिए बहुत कुछ करने की योजना बनाई गई है और इसकी शुरुआत आज सिविल लाइंस क्षेत्र के निगम विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध करा कर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस फर्नीचर का निर्माण तिहाड़ जेल के कैदियों द्वारा किया गया है। उन्हाेंने कहा कि कल ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया है, अटल की देश के लिए बड़ी सोच थी जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं और दिल्ली नगर निगम भी इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी सहयोगी कंपनियों को भी इस मुहिम में जोड़ेंगे तथा सभी निगम विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं को प्रदान करने की योजना पर कार्य करेंगे।

इस मौके पर निगम स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा, सिविल लाइंस क्षेत्र के अध्यक्ष गुलाब सिंह, शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अमित खरखड़ी, सिविल लाइंस क्षेत्र के पार्षदगण, निगम के अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल, आईआरएफसी के निदेशक वित्त रणधीर सहाय, संजीव चौधरी सलाहकार फार्मर एनजीओ सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी