मुख्यमंत्री ने समन का जवाब देकर ईडी से पूछा है, क्यों उन्हें बुलाया गया है- आप

 


नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। ‘आप’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि ईडी को जवाब भेज दिया गया है। उनसे पूछा गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को क्यों बुलाया है? बार-बार पूछे जाने पर भी ईडी कोई जवाब नहीं दे रही है, बल्कि जवाब देने भाजपा आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि अगर यह समन ईडी का होता तो हम जरूर सहयोग करते, लेकिन भाजपा के राजनीति से प्रेरित समन का जवाब देने के लिए हम मजबूर नहीं हैं। ऐसे ही, एमसीडी चुनाव में भी भाजपा ने भ्रष्टाचार का राग अलापा था और दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हो गए थे। दिल्लीवालों ने भाजपा को एमसीडी से बाहर फेंककर मुंहतोड़ जवाब दिया था। हम डरने और झुकने वाले नहीं हैं। भाजपा के हर षडत्रयंत्र का मुकाबला करेंगे और चुनाव में दिल्ली की जनता इसका जवाब अवश्य देगी।

राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने आगे कहा कि जिस तरीके से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है उससे भाजपा बुरी तरह डरी हुई है। भाजपा ने मनीष सिसोदिया को पिछले एक साल से ज्यादा के समय से जेल में बंद कर रखा है लेकिन उनके पास से अभी तक एक रुपया भी बरामद नहीं हो पाया है। यह भाजपा का एक राजनैतिक षड्यंत्र है जिसके तहत अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप