'स्पेशल 26' फिल्म से प्रेरित होकर एक किलो सोना उड़ाया, पांच गिरफ्तार
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। मध्य जिले के करोल बाग में फर्जी पुलिस एवं इनकम टैक्स टीम बनकर एक किलो सोना उड़ाने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। उक्त मामले में प्रसाद नगर थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने दिल्ली–हरियाणा के नौ शहरों में फैले करीब 1200 किलोमीटर लंबे पीछा अभियान के बाद इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपिताें में एक सरकारी कर्मचारी और मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग का ओएसडी बनकर घूमने वाला युवक भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 435.03 ग्राम चोरी का सोना, 3.97 लाख रुपये नकद, फर्जी पुलिस-आईडी और वारदात में इस्तेमाल तीन गाड़ियां भी जब्त की हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना, 27 नवंबर को उस समय सामने आई जब करोल बाग स्थित एक ज्वैलरी वर्कशॉप के मालिक ने शिकायत की कि पुलिस यूनिफॉर्म में एक और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर चार लोग उसके कारखाने में घुसे, कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए और नकली छापेमारी के नाम पर एक किलो 1 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। आरोपित जाते-जाते डीवीआर भी उखाड़ ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्य जिला पुलिस ने विशेष टीम बनाई। जिसने 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी सर्विलांस के साथ मानव खुफिया तंत्र को सक्रिय किया।
जांच में तीन संदिग्ध गाड़ियों एक ब्रेजा, टोयटा और स्विफ्ट कार का पता चला। लगातार पीछा करते हुए पुलिस ने सबसे पहले गैंग के मुख्य सदस्य संदीप को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर बाकी चार आरोपित राकेश, शामिंदर, लवप्रीत और परविंदर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस पूरी वारदात का आइडिया “स्पेशल 26” फिल्म से प्रेरित था। मास्टरमाइंड परविंदर और उसका साथी अकर्म (फरार) ने करोल बाग देव नगर इलाके में बड़े पैमाने पर सोने के काम की जानकारी दी थी। इसके बाद संदीप ने टीम तैयार की और राकेश ने फर्जी पुलिस/आईटी टीम के लिए आईडी कार्ड और सामग्री उपलब्ध कराई।
जांच में पता चला कि वारदात के बाद 500 ग्राम परविंदर और 500 ग्राम संदीप को मिला। संदीप ने अपने हिस्से में आए 428 ग्राम सोना बेचकर 25.5 लाख रुपये कमाए और टीम में बांट दिए। पुलिस ने अब तक 435.03 ग्राम सोना बरामद कर लिया है, जबकि बाकी सोने और फरार आरोपितों की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी