(अपडेट) स्कूलों में बम की कॉल निकली फर्जी
नई दिल्ली, 1 मई (हि.स.)। दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह स्कूलों में बम होने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। संबंधित स्कूलों में पुलिस के साथ ही बॉम्ब स्क्वॉड और स्नीफर डॉग की टीम को भेजा गया है। इसके साथ ही दमकल विभाग को भी मौके पर भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को 97 कॉल मिली। वहीं दमकल के पास करीब 80 स्कूलों में बम होने की सूचना को लेकर कॉल आया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने कहा, ‘जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई, पुलिस को इसके बारे में तुरंत सूचना दी गई। सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं।
डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर मौजूद है। वे जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।’
जानकारी के अनुसार, द्वाराका और वसंत विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। चाणक्यपुर में स्थित संस्कृति स्कूल में भी बम होने की सूचना मिली है। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सभी स्कूलों के परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बम की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे सबसे पहले द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इधर पुलिस तलाशी अभियान चला ही रही थी, तभी एक के बाद एक 97 कॉल ने पुलिस के हाथ-पांव फुला दिए। ।
दिल्ली पुलिस कर रही है मामले की जांच
दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली के कुछ स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन धमकियों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अभी तक सारी कॉल्स फर्जी हैं। दिल्ली पुलिस जनता से अपील करती है कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच स्पेशल सेल कर रही है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय गृह सचिव से की मुलाकात
दिल्ली में एक साथ 90 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने पूरी स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने गृह सचिव को पुलिस की तमाम कार्रवाई की भी जानकारी दी। इस बैठक आईबी के निदेशक भी मौजूद रहे।
दिल्ली शिक्षा विभाग का बड़ा बयान, कहा- सभी छात्र और टीचर्स सेफ
दिल्ली सरकार के शिक्षा महानिदेशालय की ओर से बयान जारी किया गया है। महानिदेशालय ने बयान जारी कर कहा कि स्कूलों में बम होने की फर्जी कॉल की गई थी। दिल्ली पुलिस की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। सभी स्कूलों के छात्र और टीचर्स सुरक्षित हैं।
अधिक्तर कॉल फर्जी निकली
दिल्ली के स्कूलों में बम होने की सूचना को लेकर दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि ‘हमें स्कूलों में बम की धमकियों के करीब 80 कॉल आए थे। हमने तुरंत दमकल की गाड़ियों भेजा। अधिकतर स्कूल से दमकल की गाड़िया वापस आ गई है। मुझे लगता है कि सभी कॉल फर्जी निकलेंगी।’
इन नामी स्कूलों में बम की सूचना मिलने से हड़कंप
डीपीएस मथुरा रोड, डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस द्वारका, डीपीएस नोएडा सेक्टर 30, डीपीएस ग्रेटर नोएडा, मदर मैरी, मयूर विहार, संस्कृति,चाणक्यपुरी, डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार, एमिटी साकेत, स्प्रिंगडेल्स पूसा रोड, श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका, सेंट थॉमस चावला, जीडी गोइंका, सरिता विहार, सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका, डीएवी विकासपुरी, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वारका, रामजस आरके पुरम, एनकेबीपीएस, रोहिणी, प्रिय विहार हिलवुड्स अकादमी स्थित है, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, एलकॉन इंटरनेशनल, मधू विहार, अल्चोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार, सेंट थॉमस करोल बाग और बाल भारती स्कूल पूसा रोड शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी