भाजपा ने कहा-दिल्ली में प्रदूषण रोकने में आआपा सरकार विफल

 


नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण रोकने में आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार विफल है। उन्होंने राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और यमुना नदी की जहरीले झाग पर दिल्ली सरकार और आआपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी सवाल किया।

सचदेवा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की समस्या बढ़ रही है। अरविंद केजरीवाल के शासन में दिल्ली की हालत खराब हो गई है । पिछले 10 साल में उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया । दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी आआपा सरकार ने भ्रष्टाचार किया ।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट काम नहीं कर रहे हैं। इस कारण यमुना नदी का जल विषाक्त हो रहा है। दिल्ली में 3100 टन सी और डी कचरा अनुपचारित छोड़ दिया जा रहा है । वह लोग दिल्ली में प्रदूषण वृद्धि के लिए पंजाब से पराली जलाने को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे हैं और पंजाब सरकार की अक्षमताओं को छिपा रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी