कैंपेन सॉन्ग पर चुनाव आयोग की आपत्ती पर आप ने साधा भाजपा पर निशाना
नई दिल्ली, 6 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी ने चुनावी कैंपेन सॉन्ग पर चुनाव आयोग की आपत्ती को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर आपत्ति जताई है। इसमें जेल का जवाब वोट से देने की बात कही जा रही है। हम गाने में कह रहे हैं कि विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने की राजनीति का हम अपनी वोट की ताकत से जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा लोकतांत्रिक बात और क्या होगी ? हमें हंसी आती है, जब चुनाव आयोग इसे न्यापालिका पर आक्रमण जैसा बताता है। लोकतंत्र में वोट से बड़ी कोई ताकत नहीं है। हम भाजपा का जवाब वोट की ताकत से देना चाहते हैं, तो चुनाव आयोग बीच में न्यायपालिका लेकर आ जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप