सफदरजंग अस्पताल में स्तन कैंसर जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन

 


नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में सफदरजंग अस्पताल ने मुफ्त स्तन कैंसर जांच कैंप का आयोजन किया। सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में गैर-सरकारी संगठन रेस्पेक्ट इंडिया के सहयोग से आयोजित कैंप में करीब 200 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई।

इस जांच शिविर के मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव रोली सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में स्तन कैंसर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बनी हुई है। इस शिविर जैसी पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य महिलाओं को जागरूक करना है और उन्हें सुलभ स्क्रीनिंग सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से स्तन कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई में स्क्रीनिंग और जागरूकता प्रमुख हथियार हैं। इस तरह के शिविर बीमारी को उजागर करने और महिलाओं को वित्तीय बाधाओं के बिना अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिविर में विशेष अतिथि के रूप में रेस्पेक्ट इंडिया के महासचिव डॉ. मनीष चौधरी ने कहा कि वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल के साथ हमारा सहयोग महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण का समर्थन करने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम अपनी साझेदारी को और मजबूत करने और ऐसी पहल की पहुंच का विस्तार करने के लिए तत्पर हैं।

वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार ने कहा कि स्तन कैंसर भारत में महिलाओं में होने वाले कैंसर के सबसे प्रचलित रूपों में से एक है। नियमित स्क्रीनिंग के माध्यम से शीघ्र पता लगाने से अनगिनत लोगों की जान बचाने में गहरा अंतर आ सकता है। हमने सभी महिलाओं को इस अवसर का लाभ उठाने और इस शिविर में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल