कैबिनेट मंत्री आतिशी ने जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाक़ात
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोमवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की।
मुलाकात के बाद मंत्री आतिशी ने कहा कि जेल में भी अरविंद केजरीवाल को अपनी नहीं बल्कि दो करोड़ दिल्लीवासियों की चिंता है। उन्होंने कहा कि जेल में मुलाक़ात के दौरान पूरे समय मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई, मोहल्ला क्लीनिकों के बारे में अपडेट लिया।
मंत्री ने कहा कि जेल से अरविंद केजरीवाल ने उन्हें निर्देश दिया है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि गर्मियों में दिल्ली में पानी की कमी न हो, जनता को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही अरविंद केजरीवाल का दिल्ली की महिलाओं के लिए संदेश भेजा कि वो जल्द जेल से बाहर आयेंगे और दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये देने का वादा ज़रूर पूरा करेंगे।
जेल से अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के लिए भी निर्देश दिया और कहा कि सभी विधायक लगातार अपने विधानसभा क्षेत्रों में निरीक्षण करें, लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुलझाए।
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिर से तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल से मिलने जाऐंगे। इससे पहले सौरभ भारद्वाज भी अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल जाकर मिल चुके हैं पिछले कुछ दिनों में लगातार जिस तरह से पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री लगातार अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर रहे हैं उससे साफ है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कहीं न कहीं रणनीतियां अरविंद केजरीवाल जेल में बैठकर ही तय कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप