मोहल्ला क्लीनिक में आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों को भी शामिल करने पर विचार होगा: सौरभ भारद्वाज
- दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने किया आईएमए आयुस के 36वें वार्षिकोत्सव समारोह का उद्धघाटन
नई दिल्ली, 6 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज कहा कि प्रदेश सरकार राजधानी के मोहल्ला क्लीनिकों में आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों को भी शामिल करने पर विचार करेगी। इसके लिए उन्होंने सरकार और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर इसे विधिवत अमल में जाए जाने का आश्वासन दिया। वह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) सभागार में इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए-आयुस) के 36वें वार्षिकोत्सव भगवान धन्वंतरि जयंती समारोह में बोल रहे थे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संस्था ने जो मांगें मेरे सामने रखीं हैं, ये वाकई विचारणीय है। उन्होंने कहा कि अपने विभाग में सचिव से संस्था के पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग बुला कर मोहल्ला क्लीनिक में आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सकों को भी शामिल करेंगे। मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के बारे में मंत्री ने कहा कि सभी चिकित्सा पद्धति के सर्टिफिकेट मान्य होने चाहिए, वह इसके लिए भी प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने उद्घाट्न सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं संस्था के कार्यक्रम में हर वर्ष आमंत्रित होता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे मुझे स्वास्थ्य लाभ मिलता है। भगवान धन्वंतरि का प्रसाद हम सभी को मिलता रहे और देशवासियों पर उनकी कृपा बनी रहे।
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने कहा कि मनुष्य को जीवन में स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेदानुसार चरक संहिता में बताया गया है कि आत्मा, मन का सात्विक विचार इन्द्रियों को वश में करना और दोष, धातु व मल का सम अवस्था में रहना ही स्वस्थ रहने का मंत्र है।
आईएमए आयुस के प्रवक्ता डॉ रामफल पांचाल ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों प्रो. अनिल कुमार, डॉ मनोज कुमार एवं डॉ नामाधार शर्मा को संस्था ने धनवंतरि पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संस्था ने यूनानी चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को हकीम अजमल खां पुरस्कार डॉ शगुफ्ता नसरीन, सह निदेशक यूनानी, आयुष निदेशालय दिल्ली एवं हकीम अब्दुल हमीद पुरस्कार डॉ मिहाज अहमद, प्रोफेसर मजीदा यूनानी अस्पताल को देकर सम्मानित किया।
समारोह में अलग-अलग राज्यों में आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को आईएमए आयुस चरक पुरस्कार प्रदान कर डॉ विनोद शर्मा (उप्र), डॉ अरुण कटारिया (दिल्ली), डॉ विनोद अग्रवाल (राजस्थान), डॉ ज्ञानेंद्र सहपाठी (हरियाणा), डॉ हरजीत सिंह (पंजाब) को एवं आईएमए सुश्रुत पुरस्कार प्रदान कर डॉ प्रभाकर सिंह को सम्मानित किया गया।
प्रेस व मीडिया विभाग में आयुर्वेद के प्रचार व प्रसार में सहभागिता के लिए राजेन्द्र प्रसाद, पूनम पेनोरिया, मुकेश वत्स, नितेंदर सिंह, पुष्पेंद्र चौहान, गौरव शर्मा, सीमा किरण, राकेश थपलियाल और अशोक किंकर को सम्मानित किया गया।
समारोह में उप निदेशक आयुष निदेशालय दिल्ली, डॉ योगिता मुंजाल, के के शर्मा संस्थापक ऐमिल फार्मास्यूटिकल इंडिया लिमिटेड समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल