मुख्यमंत्री आतिशी के साथ अरविंद केजरीवाल ने रोशनारा रोड का लिया जायजा
नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को तिमारपुर विधानसभा स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय सड़क का दौरा करने के बाद शुक्रवार को रोशनारा रोड पर का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री आतिशी भी साथ रहीं।
केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा कर कहा, “इस सड़क का भी बुरा हाल था। भाजपा वालों ने साजिश करके दिल्ली के कामों को रुकवाया है, लोगों को परेशान किया है। इस सड़क को भी हम जल्द ही ठीक कराएंगे। मैंने मुख्यमंत्री आतिशी से बात की है, लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाली सभी सड़कों की रिपोर्ट बनवाएं और जल्द ही हम अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को सड़कों पर उतार रहे हैं, युद्धस्तर पर सड़कों को ठीक करने का काम किया जाएगा। अब मैं आ गया हूं, जनता को परेशान नहीं होने दूंंगा।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरुवार को उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधायक दिलीप पांडे के साथ तिमारपुर विधानसभा स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय सड़क का दौरा कर जायजा लिया था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इन लोगों ने साजिश के तहत मुझे जेल भेज कर दिल्ली के काम रोक दिए थे लेकिन अब मैं जेल से बाहर आ गया हूं। दिल्ली की जनता चिंता ना करे। अब मैं दिल्ली का कोई भी काम रुकने नहीं दूंगा और रुके हुए सभी काम जल्द पूरे कराए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी