गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गांजा की तस्करी के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके पास से डेढ़ किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान लवली कुमार के रूप में हुई है। यह बिहार के खगड़िया का रहने वाला है। मध्य जिले के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि यह शख्स कमल टी पॉइंट से जखीरा की तरफ जा रहा था।
इस दौरान एक जानकारी पुलिस को मिली और वहां पर इंस्पेक्टर रोहित कुमार की टीम ने छापा मारकर इसको जखीरा फ्लाईओवर पर रोकने की कोशिश की। यह पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन कुछ दूरी के बाद पुलिस टीम ने इस दबोच लिया। पूछताछ में इसकी पहचान की गई और इसके पास से कुल 1 किलो 828 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके खिलाफ आनंद पर्वत थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। आगे की कार्रवाई पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी