आप का रोहतास नगर में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

 


नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को रोहतास नगर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया। यहां से प्रत्याशी सरिता सिंह के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता को काम करने वाली सरकार चाहिए। इसलिए सबने यह संकल्प लिया कि अरविंद केजरीवाल को फिर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि रोहतास नगर में भाजपा का पार्षद, विधायक और सांसद है। साथ ही केंद्र में भी उसकी सरकार है। लेकिन रोहतास नगर की बिडंबना है कि पिछले पांच साल में यह इलाका लगातार पिछड़ता गया है।

इसलिए इस बार यहां की जनता ने ठाना लिया है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बन रही है, तो यहां से विधायक भी आम आदमी पार्टी का ही चुना जाए।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर ली हैं। पार्टी ने 11 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जहां-जहां उम्मीदवार घोषित हुए हैं, वहां-वहां पूरे दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे हैं। आज रोहतास नगर विधानसभा में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सरिता सिंह के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी