भलास्वा झील में गंदगी के लिए आआपा सरकार जिम्मेदारः देवेंद्र यादव

 




नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज भलास्वा झील का निरीक्षण किया। उन्होंने झील के आसपास एकत्र गंदगी के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए काम नहीं कर रहे । आआपा सरकार को छठ महापर्व की पवित्रता को देखते हुए जल्द से जल्द झील की साफ-सफाई करानी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी