आम आदमी पार्टी की एमसीडी सरकार में पिछले दो साल से सफ़ाईकर्मियों को हर महीने के पहले हफ़्ते में तनख़्वाह मिल जाती है- अरविंद केजरीवाल  

 


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को समय से सैलरी मिलने पर बधाई दी है।

उन्होंने लिखा कि दिल्ली नगर निगम के सभी सफ़ाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले सात - आठ महीने तक उनकी तनख़्वाह रूकी रहती थी लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है। इस बार दिवाली के अवसर पर दिल्ली नगर निगम(एमसीडी)ने महीना ख़त्म होने से पहले ही सभी सफ़ाई कर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दिवाली बोनस भी भेज दिया है ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मना सकें।

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार होंने से दिल्ली में 64 हजार सफाईकर्मियों को नवंबर से पहले ही उनकी तनख्वाह डाल दी है । जो की सात नवंबर तक मिलनी थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 23 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस भी दिया गया है, जिससे सभी सफाईकर्मी अपने परिवार के साथ दिवाली की खुशियां मना सकते हैं ।

आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के साथ बुधवार को पार्टी मुख्यालय के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी देना चाहता हूं और खासकर दिल्ली का जो गरीब तबका है, जो सफाई कर्मचारी हैं, उनके लिए मेयर शैली ओबेरॉय के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की एमसीडी सरकार ने बहुत बड़ा काम किया है। पिछले 18 साल से एमसीडी के अंदर सफाई कर्मचारियों को तो क्या किसी भी कर्मचारी को समय पर तनख्वाह नहीं मिलती थी। 18 साल पहले होता था कि लोगों को महीने की तनख्वाह महीने में मिला करती थी।

अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा के समय सफाईकर्मियों को अपनी सैलरी के लिये धरना प्रदर्शन करना पड़ता था, छह-छह महीने तनख़्वाह नहीं मिलती थी । उन्होंने कहा कि दो साल में एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि सफ़ाईकर्मियों को समय पर सैलरी ना मिली हो । अब आआपा सरकार में सफ़ाईकर्मियों को महीने के पहले हफ़्ते में ही तनख़्वाह मिल जाती है।

उन्होंने बताया कि सीएजी ने कहा है कि 'आयुष्मान भारत योजना' में कई घोटाले हैं। इस योजना में इलाज के लिए मरीज़ का भर्ती होना जरूरी है, जबकि दिल्ली में ऐसी कोई शर्त नहीं है। दिल्ली में पांच रुपये की दवाई से लेकर एक करोड़ तक के ऑपरेशन सब मुफ्त हैं । उन्होंने कहा कि यहां दवाइयां, टेस्ट, इलाज सब फ्री होने के कारण आयुष्मान भारत योजना की जरूरत नहीं है । भाजपा को दिल्ली की इस योजना का अध्ययन कर इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए ।

केजरीवाल ने कहा कि यह जो दिवाली के पहले तनख्वाह दी गई है, यह पहली बार हुआ है। एमसीडी के इतिहास में पहली बार हुआ है कि दिवाली के पहले सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह दी गई है। ये पहली बार हुआ है कि 31 से पहले तनख्वाह दी गई है। 18 साल पहले, महीने की तनख्वाह महीने में मिलती थी लेकिन यह आज तक कभी नहीं हुआ कि महीना खत्म होने से पहले उनके अकाउंट में तनख्वाह पहुंच गई हो।

केजरीवाल ने कहा कि दिवाली रोशनी का त्योहार है इसपर दिए और मोमबत्ती जलानी चाहिए, पटाखें जलाकर प्रदूषण जलाने से सबको नुकसान होता है ।

दिवाली पर पटाखे बैन करने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह तो सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और सभी कोर्ट का कहना है कि प्रदूषण के मद्देनजर हमें पटाखे नहीं, दिये जलाने चाहिए। यह रोशनी का त्योहार है। दिये और मोमबत्ती जलाकर हमें अपना त्योहार मनाना चाहिए, ना कि पटाखे जलाकर। पटाखे जलाने से प्रदूषण होता है। ऐसा नहीं है कि पटाखे ना जलाकर हम किसी पर एहसान कर रहे हैं। हम अपने ऊपर ही एहसान कर रहे हैं। जो प्रदूषण होगा उसका खामियाजा हमें और हमारे छोटे-छोटे बच्चे ही भुगतेंगे। तो इसमें कोई हिंदू- मुसलमान की बात नहीं है। सबकी सांसे जरूरी हैं, सबकी जिंदगी जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी