खेड़ा गांव नरेला में तैयार हो रहा है वर्ल्ड क्लास स्कूल-निरीक्षण करने पहुंची शिक्षा मंत्री
नई दिल्ली, 16 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली सरकार खेड़ा गांव, नरेला में वर्ल्ड क्लास स्कूल का निर्माण करवा रही है। स्कूल का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ इस स्कूल का निरीक्षण किया। खेड़ा गांव, नरेला में लगभग बनकर तैयार हो चुके इस 4 मंजिला वर्ल्ड-क्लास स्कूल में 72 कमरे है। ये स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, 11 शानदार लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी, 250 बच्चों की क्षमता वाले एमपी हॉल आदि से लैस है। निरीक्षण के दौरान अधिकारीयों को निर्देश देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, स्कूल में बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और 2 महीने के भीतर स्कूल बच्चों को समर्पित किया जाए।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नरेला के खेड़ा गांव में बनकर तैयार हुआ ये नया शानदार स्कूल शिक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार की गंभीरता और प्राथमिकता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार से पहले सरकारी स्कूलों का हाल किसी खंडहर से कम नहीं होता था| टूटी दीवारे, अंधेरे कमरों में बच्चों का भविष्य भी कही गुम हो जाता था लेकिन मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई इसी का नतीजा है कि दिल्ली के गावों में भी ऐसे शानदार सरकारी स्कूल बनाकर तैयार हो रहे है। जिसमें हम अमीर-गरीब हर तबके के बच्चों के लिए वर्ल्ड-क्लास शिक्षा सुनिश्चित करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि,शिक्षा के माध्यम से देश को बदलना मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का विज़न है। ये विज़न तभी पूरा होगा जब एक गरीब परिवार के बच्चे को वो सभी सुविधाएं मिले जो एक संपन्न परिवार में बच्चों को मिलती है। दिल्ली सरकार के स्कूलों को शानदार बनाकर हमने इसकी शुरुआत कर दी है।
उन्होंने कहा कि आज बेशक अरविंद केजरीवाल जी को फ़र्ज़ी मुक़दमे में जेल में बंद किया गया है लेकिन, शिक्षा के ज़रिये देश को विकसित बनाने के उनके सपने को क़ैद नहीं किया जा सकता है। हम हर बच्चे तक शानदार शिक्षा पहुँचाकर इस सपने को ज़रूर पूरा करेंगे। चार मंज़िला इस स्कूल में 72 कमरे है। स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लैब-लाइब्रेरी, लिफ्ट, एक्टिविटी रूम सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि फ़िनिशिंग कार्य को जल्द पूरा कर स्कूल 2 महीने के भीतर क्षेत्र के बच्चों को समर्पित किया जाए।
खेड़ा गांव स्थित केजरीवाल सरकार के नए स्कूल की विशेषताएं
-72 कमरे, स्मार्ट क्लासरूम, 11 अत्याधुनिक लैब, एमसी हॉल, लाइब्रेरी, एक्टिविटी रूम, शानदार फर्नीचर, बच्चों के लिए लिफ्ट और टॉयलेट ब्लॉक शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / अनूप शर्मा