अलीपुर इलाके में बैंकट हॉल में लगी भीषण आग
May 24, 2024, 15:54 IST
नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में स्थित एक बैंकट हॉल/फार्म हाउस में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार दमकल कंट्रोल रूम को दोपहर 2:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली। मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गई हैं। साथ ही 65 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। राहत की बात यह है कि समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है लेकिन भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल