मोती नगर फ्लाईओवर के पास मिला व्यक्ति का शव
नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी जिले के माेती नगर इलाके में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रैंड होराइजन बैंक्वेट हॉल के सामने, नजफगढ़ रोड पर फुटपाथ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। जांच में मृतक की पहचान रामा रोड निवासी रामकरण (54) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 7:15 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। जिसमें बताया कि फुटपाथ पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शव के सिर के अगले हिस्से और निचले पेट पर चोट के निशान हैं। जबकि मृतक के कुछ सामान आसपास बिखरे पड़े थे। घटना स्थल को तत्काल घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया।
क्राइम और एफएसएल की टीमों को मौके पर बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शव को अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया गया है।पुलिस अधिकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी