वज़ीरपुर और आजादपुर मंडी क्षेत्र से 66 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
नई दिल्ली, 9 जून (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम जिला की विदेशी सेल ने वज़ीरपुर और आजादपुर मंडी क्षेत्र में 66 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह 11 परिवारों में विभाजित थे जो दिल्ली में बिना वैध दस्तावेज़ के रह रहे थे। यह कार्रवाई लगातार की गई गुप्त निगरानी और सूचनाओं के आधार पर की गई विशेष छापेमारी का हिस्सा है।
इस अभियान की शुरुआत अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान और गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गई थी।
उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि दो विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की 11 बांग्लादेशी परिवार दिल्ली के वज़ीरपुर जे जे कॉलोनी और आजादपुर मंडी क्षेत्र में रह रहे हैं। ये परिवार हरियाणा के गांव टैइन, नूह (पूर्व में मेवात) के ईंट भट्ठों में मजदूरी करते थे। पुलिस की सख्ती और मीडिया रिपोर्ट्स के कारण ये परिवार हरियाणा से दिल्ली आकर घने आबादी वाले इलाकों में छिपकर रहने लगे थे। उन्होंने अपने समूह को दो भागों में बांटकर अलग-अलग जगह बसना चुना था ताकि पकड़ से बच सकें।
टीमों ने गुप्त सूचना के आधार पर घर-घर छानबीन, सड़क गश्त और स्थानीय दुकानदारों व फल वालों से पूछताछ की। विशेष रूप से किराना दुकानों और बच्चों से जुड़ी वस्तुओं जैसे दूध की खरीदारी पर ध्यान दिया गया। जिससे परिवारों की उपस्थिति का पता चला।
डीसीपी के अनुसार
भारत नगर, आजादपुर मंडी और महेन्द्रा पार्क के इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान 35 अवैध बांग्लादेशी नागरिक वज़ीरपुर जे जे कॉलोनी से और 31 आजादपुर मंडी इलाके से पकड़े गए। कुल 66 लोग जिनमें 20 पुरुष, 16 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल थे। गिरफ्तार किए गए लोग अपने मोबाइल फोन और बांग्लादेशी पहचान पत्र छिपाकर रखते थे ताकि मोबाइल ट्रैकिंग और पहचान से बचा जा सके।
पुलिस ने सभी को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी