सेवानिवृत्ति पर 137 पुलिसकर्मियों को मानद रैंक
-पुलिस मुख्यालय में पहली बार हुआ पद अलंकरण समारोह
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक अनूठा और गरिमामय आयोजन किया गया। दिल्ली पुलिस मुख्यालय स्थित आदर्श ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित पद अलंकरण समारोह में 137 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन अगली उच्चतर मानद रैंक प्रदान की गई।
समारोह की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त दिल्ली सतीश गोलछा ने की। उन्होंने कांस्टेबल से लेकर उप-निरीक्षक रैंक तक के सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को स्वयं उनके कंधों पर बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह पहल वर्षों तक ईमानदारी और निष्ठा से सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान और मनोबल बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह योजना उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की स्वीकृति के बाद लागू की गई है। हाल ही में पुलिस मुख्यालय में आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन–2025 की अनुवर्ती कार्यशाला के दौरान इस मानद पदोन्नति स्कीम की औपचारिक घोषणा की गई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पुलिस आयुक्त रॉबिन हिबू के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने समारोह की रूपरेखा बताते हुए इसे दिल्ली पुलिस के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त ने गृह मंत्रालय और उपराज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीमित पदोन्नति अवसरों के बावजूद पुलिसकर्मियों के योगदान को सम्मान देने का यह प्रयास सराहनीय है।
उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे सभी 137 पुलिसकर्मियों द्वारा समाज और विभाग के लिए दी गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्वस्थ, सुखद और सम्मानजनक सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी