स्वच्छता ही सेवा अभियान : जिले में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

 


कोरबा, 7 सितंबर (हि.स.)। शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन जिले में किया जाएगा। कलेक्टर अजीत बसंत की अध्यक्षता में विगत दिनों संपन्न जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में पखवाड़े के आयोजन के संबंध में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर योजना अनुसार अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई के साथ-साथ स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य गण व अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में श्रमदान कर स्वच्छता कार्य कराए जाएंगे तथा गणेश उत्सव समितियों के माध्यम से स्वच्छता के संदेशों हेतु बोर्ड , फ्लेक्स लगाने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति निर्देशित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा ।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी