रायपुर : पेयजल पाइप लाइन कार्य के बाद सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश

 

रायपुर, 1 अक्टूबर (हि. स.)। जल जीवन मिशन में पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों में तत्काल मरम्मत कार्य कराने और इस कार्य को आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ग्राम सभाओं की बैठक में इसे अतिरिक्त एजेंडा के रूप में शामिल करने के निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिए गए हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया ने कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में आज एक पत्र भेजा है । पत्र में आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं की बैठक में जल जीवन मिशन कार्य के दौरान पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए सड़कों को पुनः भरने और मरम्मत कार्य को अतिरिक्त एजेंडा के रूप में शामिल करने कहा है।

उल्लेखनीय है कि, राज्य के अधिकांश ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन और हर घर जल योजना का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढों की भराई नहीं की जा रही है, जिससे कई स्थानों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस संबंध में विभिन्न माध्यमों से शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं। इसके मद्देनजर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर