मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो छात्र ने जहर पीकर दी जान
धमतरी, 10 अक्टूबर (हि.स.)।कक्षा 10वीं के छात्र को जब मोबाइल चलाने व गेम खेलने से मना किया, तो खेत में रखे कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। वहीं कक्षा नवमीं के एक छात्र ने घर के शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ही मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस सहायता केन्द्र जिला अस्पताल धमतरी के प्रभारी सीआर पनागर व मृतक छात्र के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम गुहाननाला निवासी कक्षा 10वीं के छात्र लोकनाथ सोरी 16 वर्ष को नौ अक्टूबर को दोपहर 11 बजे मोबाइल में पब्जी गेम खेलने से मना किया गया तो वह नाराज हो गया। किसी को कुछ बताए बिना ही खेत की ओर जाकर बड़ी मात्रा में जहर सेवन कर लिया। कुछ समय बाद जब वह घर वापस आया और उल्टी करने लगा। उल्टी से कीटनाशक की बदबू आई , तो स्वजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए नगरी अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय धमतरी रिफर कर दिया गया। यहां छात्र की स्थिति को देखकर भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन रात में उनकी मौत हो गई। सुबह स्वजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा