बलरामपुर : तातापानी महोत्सव की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

 


बलरामपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बहुचर्चित तातापानी महोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं जिला पंचायत की सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने आज सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को समय पर आकर्षक और सुदृढ़ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने साफ–सफाई, पार्किंग प्रबंधन, मंच व बैठक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, मूर्तियों के रंग–रोगन, रोशनी तथा मेला परिसर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति जैसी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्था को दर्शक–अनुकूल व व्यवस्थित बनाने पर विशेष जोर दिया।

उल्लेखनीय है कि, तातापानी महोत्सव 14, 15 और 16 जनवरी को तीन दिवसीय भव्य आयोजन के रूप में आयोजित होता है। संभवतः इस वर्ष भी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। कार्यक्रम के दौरान हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड और छॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय