धमतरी : एमआईसी की बैठक में हाईटेक बस स्टैंड व आडिटोरियम सहित 55 एजेंडों पर लगी मुहर

 


धमतरी, 19 दिसंबर (हि.स.)। नगर पालिक निगम धमतरी में शुक्रवार को महापौर रामू रोहरा की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक आयोजित की गई। लगभग दो घंटे चली बैठक में कुल 60 में से 55 एजेंडों को मंजूरी दी गई, जबकि पांच एजेंडों को होल्ड पर रखा गया।

बैठक में हाईटेक बस स्टैंड निर्माण, आडिटोरियम निर्माण विस्तार, अटल परिसर जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों को बिना किसी आपत्ति या विवाद के स्वीकृति दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त इंदिरा सिंह, उपायुक्त पीसी सार्वा सहित एमआईसी सदस्य विजय मोटवानी, नीलेश लूनिया, अखिलेश सोनकर, श्यामलाल नेताम, हिमानी साहू, विभा चंद्राकर, पिंटू यादव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दो आंगनबाड़ी सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं के त्यागपत्र को स्वीकार किया गया।

कोष्टापारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती, नगरीय निकाय क्षेत्र में श्वान बधियाकरण एवं टीकाकरण कार्य के लिए निविदा दर को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न मार्गों के नामकरण, धमतरी के ख्यातिनाम महापुरुषों के नाम से सांकेतिक बोर्ड लगाने, अर्जुनी चौक से घड़ी चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक डिवाइडर में यूनिपोल स्थापना का निर्णय लिया गया। गौसेवा समिति के आवेदन पर पशुओं की दुर्घटना एवं अंतिम संस्कार के लिए निगम के टाटा एस व एसई वाहन उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई। पुराना बालक चौक के पीछे स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भूतल एवं रिक्त दुकानों के लिए प्राप्त उच्चतम दर को मंजूरी दी गई।

शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला दानीटोला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर करने, जलप्रदाय समिति की अनुशंसा अनुसार निगम क्षेत्र में जलापूर्ति आरक्षित करने तथा पुनर्वास एवं नियोजन समिति की अनुशंसा पर नगर निगम क्षेत्र की 13 कालोनियों के नियमितीकरण का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इसके साथ ही विकास शुल्क की राशि में संशोधन, पार्षदों की मांग पर बोर उत्खनन, नगर निवेश क्षेत्र को नगर पालिक सीमा में शामिल करने, सिहावा चौक के पास आडिटोरियम में निर्मित दुकान में इंडियन काफी हाउस संचालन, ग्रीष्मकालीन जल आपूर्ति के लिए दो ट्रैक्टर-मुंडी व छह टैंकर खरीदने जैसे प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी गई। एमआईसी बैठक में लिए गए इन निर्णयों से शहर के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा