छग विधानसभा : गृहमंत्री शर्मा ने माना पुलिस कर्मियों को मिल रहा भत्ता कम, इसे बढ़ाया जाना चाहिए

 


रायपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के नौंवे दिन गुरुवार को पुलिसकर्मियों के आवास और भत्ता संबंधी मामले को लेकर विधायकों ने प्रश्न पूछे। कांग्रेस की विधायक चातुरी नंद ने पुलिसकर्मियों को देय वेतन भत्ते और अन्य सुविधाओं का मामला उठाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को 18 रुपये साइकिल भत्ता दिया जा रहा है, जो कि काफी कम है। चातुरी नंद ने सरकार से मांग की है कि पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2800 किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सुरक्षाकर्मियों के वेतन भत्ता में 15-20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जानी चाहिए। कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने माना कि पुलिस कर्मियों को मिल रहा भत्ता कम है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने जवाब में कहा कि यह कोई छोटी बात नहीं है। ऐसे कई भत्ते जैसे क्षतिपूर्ति भत्ता, पौष्टिक आहार भत्ता, आवास भत्ता और वर्दी धुलाई के भत्ते भी हैं। भत्तों को लेकर पुनरीक्षण समिति ने साल 2007 में हुआ था।इसके बाद भत्तों को लेकर पुनरीक्षण नहीं हुआ।अब भत्तों को लेकर पुनरीक्षण करने के लिए अब हम सभी प्रयासरत हैं।मैं सोचता हूं शीघ्र इस बात का रिजल्ट आपको मिलेगा।

विजय शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग में आरक्षक से निरीक्षक तक 12 महीने के कार्य अवधि में 13 महीने का वेतन दिया जाता है।इसके साथ ही 8 हजार रुपये सालाना किट भत्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि नक्सली क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को मूल वेतन का 20 प्रतिशत और 15 प्रतिशत प्रति महीने अधिक दिया जाता है।संवेदनशील, अति संवेदनशील और सामान्य क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को सामान्य क्षेत्र के आधार पर क्रमश 50, 35 और 15 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन दिया जाता है।

मंत्री विजय शर्मा ने स्वीकार किया कि पुलिसकर्मियों का भत्ता कम है। उन्होंने कहा कि विभागीय समिति बना कर इसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मामले के पूर्ण निरीक्षण के लिए समिति गठित की गई है।

विधानसभा सदस्य चातुरी नंद ने गृहमंत्री से पूछा कि क्या पुलिसकर्मियों को 100 रुपये माह मिलने वाला पौष्टिक आहार भत्ते में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि एक वक्त का खाना सौ रुपये में नहीं आता। ऐसे में पुलिसकर्मियों को 100 रुपये प्रतिमाह पौष्टिक आहार का भत्ता कैसे मिल रहा है। वहीं प्रधान आरक्षक को वर्दी धुलाई के लिए 60 रुपये प्रतिमाह भत्ता मिलता है।आरक्षक को 15 सौ रुपये प्रतिमाह आवास भत्ता दिया जाता है।ऐसे में क्या सरकार आने वाले समय में इन भत्तों पर पुनर्विचार करेगी।

मंत्री विजय शर्मा ने स्वीकार किया कि पुलिसकर्मियों का भत्ता कम है। उन्होंने कहा कि विभागीय समिति बना कर इसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मामले के पूर्ण निरीक्षण के लिए समिति गठित की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा