कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र बरपाली का किया औचक निरीक्षण
कोरबा, 16 जनवरी (हि . स.)। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत कोरबा विकासखंड के ग्राम बरपाली स्थित धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में पहुंचे किसानों के धान की नमी और गुणवत्ता को स्वयं परखकर खरीद की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री दुदावत ने ग्राम डोंगरीभागठा के किसान श्री उमेंद सिंह, नारायण सिंह से संवाद भी किया। किसान ने बताया कि उन्होंने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार टोकन कटाया था और आज बिना किसी परेशानी के अपना धान बेच पा रहे हैं। कलेक्टर ने संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्रों पर वास्तविक एवं पात्र किसानों से ही धान की खरीद सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्थिति में बिचौलियों को बढ़ावा न दिया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपार्जन केंद्र में आने वाले धान की अनिवार्य रूप से पलटी कराकर ढेरी लगाई जाए तथा नमी की जांच के बाद ही खरीद की जाए। पुराने, अवमानक एवं अनुपयोगी धान की खरीदी पर पूर्णतः रोक रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि धान बेचने आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी सजग रहें।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त आशुतोष पांडे, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी