अंबिकापुर में दो साल की उपलब्धियों का उत्सव, संस्कृति और संवाद से जुड़ा जनसमुदाय
अंबिकापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में “2 साल निरंतर सेवा निरंतर विकास” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सांस्कृतिक रंग, जनसंवाद और शासकीय योजनाओं की जानकारी से सजे इस कार्यक्रम में सभी आयुवर्ग के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
देर शाम तक चले आयोजन में नृत्य, संगीत, ओपन माइक, फन एक्टिविटी और क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से शासन की योजनाओं को रोचक अंदाज में आमजन तक पहुंचाया गया।
कार्यक्रम के दौरान शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे गए, जिनके सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं योजनाओं का लाभ ले चुके नागरिकों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए शासन की पहल की सराहना की। कार्यक्रम स्थल पर स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा “सरगुजा नेचुरल्स” का स्टॉल लगाया गया, जहां बिहान समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप दीदियों द्वारा तैयार उत्पादों के कूपन प्रदान किए गए, जिसे लोगों ने उत्साह के साथ अपनाया।
आयोजन के माध्यम से नागरिकों को महतारी वंदन योजना, श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना, कृषक उन्नति योजना, पीएम सूर्यघर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बस योजना सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘जनमन’ का भी वितरण किया गया, जिसे लोगों ने रुचि के साथ पढ़ा।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक जनसंपर्क रायपुर इस्मत जहां दानी ने नागरिकों को आगामी 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होने वाले रायपुर साहित्य उत्सव की जानकारी दी, जिस पर कार्यक्रम स्थल पर ही बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग सरगुजा अजीत एक्का, सहायक सूचना अधिकारी मेघा यादव, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम नीरज नामदेव सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह