अंबिकापुर: पुलिस और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पर्वतारोहियों ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान
अंबिकापुर, 02 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा शुक्रवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में डेन्जर्स एडवेंचर्स स्पोर्ट्स लोंगेस्ट वर्ल्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य, पर्वतारोही एवं गिनीज व लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चार सदस्यीय टीम ने सरगुजा पुलिस के साथ सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम थाना मणिपुर क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर चौक पर आयोजित किया गया, जहां यातायात शाखा अंबिकापुर और मणिपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, तेज रफ्तार से बचने और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने के लिए समझाइश दी गई। इस दौरान हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर प्रोत्साहित किया गया, वहीं बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित कर वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से पहनने की हिदायत दी गई।
यह जागरूकता कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक/उप निरीक्षक विजय कैवर्त्य, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी सहित थाना स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जिम्मेदारी और सतर्कता बढ़ाई जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह