युवाओं, महिलाओं और किसानों का भविष्य संवारने वाला बजट : कौशिक
रायपुर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया। प्रस्तुत हुए बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ की महिलाओ, युवाओं, किसानों के भविष्य को संवारने वाला बजट है। यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास का एक संकल्प लेकर निश्चित लक्ष्य बता रहा है जिसमे राज्य की जीएसडीपी को 5 साल में दोगुना किया जाना है।
कौशिक ने कहा यह बजट मोदी की गारंटी को पूरा करने वाला बजट है। इस बजट में महतारी वंदन, किसानों को भुगतान, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, श्री राम लला दर्शन, मुफ्त इलाज, भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए प्रावधान सहित मोदी की कई गारंटियों को पूरा करने प्रावधान किया गया है। कौशिक ने कहा यह बजट हर चुनौती को चुनौती दे रहा है।राज्य की आय बिना किसी पर कर का बोझ डाले 22 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है । प्रदेश के हर क्षेत्र, हर विभाग और हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं जिससे छत्तीसगढ़ के लोगो के जीवन में खुशहाली आएगी। यह बजट सही मायने में छत्तीसगढ़ के विकसित राज्य बनने के सपने को साकार करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र