युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या का किया प्रयास ,पैर कटा

 


जगदलपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत गीदम रोड़ रेलवे स्टेशन में बुधवार की दोपहर को एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ पुलिस के साथ ही 108 की टीम मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती करवाया है, जहां युवक का उपचार जारी है। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को मालगाड़ी के ड्राइवर ने आरपीएफ को सूचना दिया कि एक युवक मालगाड़ी के सामने कूद गया है। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने युवक के पास से मिले फोन के आधार पर उसकी पहचान राजेश मिश्रा 37 वर्ष निवासी गीदम रोड़ के रूप की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा