रायपुर : पटरी पर लेटे युवक की ट्रेन गुजरते ही मौत, जांच में जुटी पुलिस

 


रायपुर , 22 मई (हि.स.)। रायपुर में एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। घटना तिल्दा रेलवे स्टेशन की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से रायपुर जाने वाली ट्रेन तिल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पहुंचने वाली थी। इससे पहले एक युवक पटरी पर आकर लेट गया। ट्रेन जैसे प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन युवक को कुचलते हुए आगे बढ़ गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना आज बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नीतेश कुमार निषाद ( 24 वर्ष ) के रूप में हुई है , जो गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के परसदा कला वार्ड क्रमांक 3 का निवासी है। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र