युवक ने पारिवारिक परेशानी से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
जगदलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत तेतरकूटी में निवासी युवक अर्जुन यादव 35 वर्ष ने पारिवारिक परेशानी के चलते अपने घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसी काम से बाहर गई पत्नी के घर पंहुचने पर घटना को देखकर आस-पास के लोगों को बताया जिसके बाद बाेधघाट पुलिस काे इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस माैके पर पंहुचकर शव काे अपने कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवाया।आज साेमवार काे शव के पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।
बोधघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेतरकूटी निवासी अर्जुन यादव 35 वर्ष कुछ वर्ष पहले वाहन चालक के रूप में काम कर रहा था। लेकिन अचानक से 2 वर्ष पहले काम छोड़कर घर मे ही रह रहा था। विगत कुछ दिनों से अपने जमीन को बेचने की बात कह रहा था, वहीं जमीन को बेचने के बाद अपने गांव पारापुर में रहने की बात को लगातार कर रहा था, इसी बात को लेकर परेशान था । आज साेमवार काे पत्नी अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में चावल साफ करने चली गई। उस समय अर्जुन घर मे अकेला था, इस दाैरान उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पत्नी जब वापस आई तो पति को फंदे में लटका देख परिजनों के साथ ही बोधघाट पुलिस को सूचना दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे