होटल के कमरे में युवक ने फांसी लागकर की आत्महत्या
जगदलपुर, 24 अप्रेल(हि.स.)। जिला मुख्यालय के थाना बोधघाट क्षेत्र अंर्तगत नया बस स्टैंड में स्थित प्रिंस होटल में मध्यप्रदेश बालाघाट से आये युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लागकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होटल वालों को 02 दिन के बाद होने पर पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पंहुचकर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज भिजवा दिया है। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठैर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी राजेश पिता लक्ष्मी नारायण उम्र 34 वर्ष 21 अप्रैल को नया बस स्टैंड स्थित होटल प्रिंस में कमरा बुक कराया जहां 02 दिन तक युवक अपने कमरे से बाहर नहीं आया। आज बुधवार को होटल के कर्मचारियों ने कमरे से बदबू आने पर बोधघाट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवक फंदे से लटका हुआ था।, पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें युवक ने अपनी जिंदगी से तंग होने का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे