योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता छह जुलाई को

 


राजनंदगांव/रायपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। जिला राजनांदगांव योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आगामी छह जुलाई, शनिवार को स्थानीय गायत्री स्कूल में योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता रखी गई है। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने बताया कि योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे गायत्री स्कूल में दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें राजनांदगांव जिले के लगभग 30 से 40 खिलाड़ी बच्चे भाग लेंगे। चार विधाओं में आयोजित योगासन के खेल होंगे। इसमें से चयनित खिलाड़ी संभाग और फिर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण लोहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ छह जुलाई शनिवार सुबह 09 बजे अतिथि जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, एनवॉयएसएफ स्टेट प्रेसिडेंट गोस्वामी जयंत भारती, समाजसेवी अंजुम अल्वी, समाजसेवी बृजकिशोर सुरजन, समाजसेवी निकुंज सिंघल, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल जी द्वारा किया जायेगा।

समापन समारोह के अतिथि एडीजे थामस एक्का, सीजेएम अशोक साहू, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण हेमंत रात्रे, एनवॉयएसएफ स्टेट सचिव मेजर सिंह, पूर्व विधायक रामजी भारती एवम् समाजसेवी पवन डागा होंगे।

प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, इस संबंध में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें प्रो. ओंकारलाल श्रीवास्तव, नारायण कन्नोजे, राकेश ठाकुर, लक्ष्मण लोहिया, भोलाशंकर महोबिया, डोमेंद्र देवांगन एवम् हेमंत तिवारी शामिल हुए। अध्यक्ष तिवारी ने खेल से जुड़े लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव