जगदलपुर : स्वामी विवेकानंद जयंती पर योग दिवस व योग मैराथन का किया गया आयोजन
जगदलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पतंजलि योग समिति के द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में योग दिवस एवं योग मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जगदलपुर विधायक व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सम्मिलित हुए और योग आयोजन का हिस्सा बने।
जगदलपुर विधायक व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने स्वामी विवेकानंद का स्मरण करते हुए कहा कि युवा ही इस देश को विकसित और विश्व गुरु बना सकता है, भारत भाग्यशाली है कि विश्व के सबसे ज्यादा युवा भारत की संपत्ति है। उन्होंने युवा दिवस के आयोजन के लिए पतंजलि योग समिति और पूज्य स्वामी परमार्थ देव के प्रति आभार प्रकट किया। इस आयोजन में नगर के युवाओं और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। युवाओं ने योग मैराथन में शामिल होकर दौड़ लगाई। पतांजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ. परमार्थ देव विशेष रूप से इस आयोजन को सम्पन्न करवाने जगदलपुर पहुंचे थे। उन्होंने युवा दिवस के उपलक्ष्य में विराट सूर्य नमस्कार संपन्न करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे