दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में एनआईटी रायपुर के 15 प्राध्यापक

 


रायपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में एनआईटी रायपुर के 15 प्रोफेसरों को शामिल किया गया है।इन प्राध्यापकों ने रिसर्च, इनोवेटिव आइडिया के बल पर दुनिया भर में अपना परचम लहराया है।

कैलिफोर्निया स्थित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा एल्सेवियर आईसीएसआर लैब के माध्यम से विभिन्न मापदंडों व सूचकों को ध्यान में रखते हुए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रिसर्च और इनोवेशन के आधार पर सर्वोच्च शोधकर्ताओं द्वारा प्रदान कराई गई मानकीकृत सूचना की मदद से प्रतिवर्ष विश्व के शीर्ष 2 फीसदी वैज्ञानिकों की सूची जारी की जाती है।

इस बार सूची में एनआईटी रायपुर संस्थान के बायोटेक्नोलॉजी विभाग से डॉ. अवनीश कुमार, डॉ. प्रतिमा गुप्ता और डॉ. लता शेओ बच्चन उपाध्याय, कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग से डॉ. प्रदीप सिंह और डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डॉ. अनामिका यादव का नाम शामिल है। डॉ. सचिन जैन व डॉ. रंजन कुमार, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता और डॉ. राकेश त्रिपाठी, मेकेनिकल इंजीनियरिंग से डॉ. प्रेम कुमार चौरसिया और डॉ. मोहन कुमार प्रधान, मेटलर्जी एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग से डॉ. सुदीप के. सिन्हा , बायोमेडिकल इंजीनियरिंग से डॉ बिकेश कुमार सिंह और भौतिकी विज्ञान विभाग से डॉ. आयुष खरे के नाम शामिल है।

इस सूची में डॉ. अनामिका यादव का नाम चौथी बार और डॉ. सचिन जैन, डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया, डॉ. अवनीश कुमार,डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता का तीसरी बार आया है जो कि संस्थान के लिए गर्व का विषय है।

एनआईटी रायपुर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग से डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया व डॉ. प्रदीप सिंह और ,बायोमेडिकल इंजीनियरिंग से डॉ बिकेश कुमार सिंह और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता की विशेषज्ञता के क्षेत्र में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और इमेज प्रोसेसिंग शामिल हैं। जबकि इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के डॉ. राकेश त्रिपाठी ने मुख्य रूप से नेटवर्किंग और टेलीकम्युनिकेशन पर ध्यान केंद्रित किया है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डॉ. सचिन जैन और डॉ राजन कुमार इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करते हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डॉ. अनामिका यादव और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से डॉ प्रेम कुमार चौरसिया एनर्जी के क्षेत्र में काम करते हैं। बायोटेक्नोलॉजी से डॉ. प्रतिमा गुप्ता माइक्रोबायोलॉजी और डॉ लता शेओ बच्चन उपाध्याय बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती हैं।

बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डॉ. अवनीश कुमार फार्माकोलॉजी & फार्मसी के क्षेत्र को समृद्ध करने में मदद की है। भौतिकी विज्ञान विभाग के डॉ आयुष खरे एप्लाइड फिजिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से डॉ. मोहन कुमार प्रधान व मेटलर्जी और मैटेरियल्स इंजीनियरिंग से डॉ सुदीप कुमार सिन्हा मैटेरियल्स के क्षेत्र में काम कर रहे है |

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा